India and New Zealand are set to lock horns in the highly-anticipated World Test Championship Final. The final of the inaugural ICC tournament will take place from June 18 at Ageas, Southampton in England. Now, the ICC has cleared the air around the follow-on rules for the epic clash. ICC said like other ordinary matches, the follow-on rules will also be the same for the WTC Final if the first day of the game is washed away, reported Cricbuzz.
एक और ICC टूर्नामेंट का फाइनल विवादित न हो. कोई फैसला विवादित न हो. उससे पहले ही ICC ने कमर कस ली है. और साफ़ तौर पर नियम बना दिए हैं. ताकि आगामी विश्व टेस्ट चैंपियनशिप के फाइनल में किसी भी प्रकार का लफड़ा न हो. जैसा हमलोगों ने आईसीसी विश्वकप फाइनल में देखा था. बाउंड्री के आधार पर England विश्व चैंपियन बना था. लेकिन, आज भी फैंस मानते हैं कि बाउंड्री के आधार पर कैसे चैंपियन बन सकता है? ICC का ये नियम विवादित रहा था. और इसके बाद ICC ने इस नियम को ही हटा दिया. अब आगे 18 जून से ICC World Test Championship का फाइनल मुकाबला खेला जाना है. इस मुकाबले को लेकर ICC ने कुछ जरुरी नियम निकाले हैं.
#ICC #WTCFinal2021 #INDvsNZ